Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

गोली मारकर लूट ली बाइक : रिंग रोड पर वारदात, जख्मी युवक को पुलिस ने हॉस्पिटलाइज कराया

Varanasi : चांदमारी रिंग रोड के पास बदमाशों ने गोली मारकर युवक से बाइक लूट ली। गोली युवक के सीने में बाएं साइड लगी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

युवक को मलदहिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है। रिंग रोड पर हुई वारदात के बाद शिवपुर पुलिस जांच में लगी है।

डिहवा चांदपुर (चोलापुर) निवासी अनिल कुमार पटेल (32) अपने दोस्त शैलेश के साथ राजातालाब अपने मामा के यहां उनकी एनिवर्सरी में गया था। रविवार की देर रात दोनों दोस्त बाइक से वापस लौट रहे थे।

शैलेश के अनुसार, हम दोनों पार्टी से लौट रहे थे। इस दौरान चांदमारी रिंग रोड पर हरिहरपुर चौराहे के पास बैर के बागीचे से बदमाशों ने गोली चलाई। गोली लगते ही अनिल गिर गया और मैंने भागकर अपनी जान बचाई।

बदमाश बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए। अनिल सीएनजी पेट्रोल पंप पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर एम्बुलेंस के साथ पहुंची पुलिस ने तुरंत अनिल को मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। अनिल और शैलेश के अनुसार बदमाश तीन की संख्या में थे।

You cannot copy content of this page