Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

धार्मिक स्थलों के बाहर से करते थे बाइक चोरी: चितईपुर पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, पांच बाइक भी बरामद हुआ

Varanasi : शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व धार्मिक स्थलों से बाइक चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को चितईपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक बरामद हुए। इसका खुलासा रविवार को डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने किया।

डीसीपी काशी जोन ने बताया की थानाध्यक्ष चितईपुर बृजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर चकिया निवासी विशाल सिंह, सहाबगंज निवासी आदित्य और अमरा गांव निवासी सलमान खुर्शीद को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो पल्सर, एक केटीएम ड्यूक और दो सुपर स्पलेंडर बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया की बरामद सभी वाहन बीएचयू अस्पताल, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर और अस्सी घाट से चुराई गई है। इन पर पूर्व में लंका थाने पर दो, भेलूपुर में एक प्राथमिकी दर्ज है। आज एक चितईपुर में एफआईआर दर्ज किया गया है। अपराध से अर्जित वाहनों को गैंगेस्टर के तहत जब्त की जायेगी। डीसीपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है।

You cannot copy content of this page