BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda का वाराणसी दौरा : एयरपोर्ट पर CM YOGI ने की अगवानी, मौजूद रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
Varanasi : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda अब से कुछ देर पहले वाराणसी पहुंचे। विशेष विमान से वाराणसी पहुंचें नड्डा का स्वागत CM YOGI और भाजपा पदाधिकारियों ने किया। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, भाजपा प्रदेश भूपेंद्र सिंह बघेल, काशी प्रांत प्रभारी सुनील ओझा भी मौजूद रहे।
जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। सुबह सभी वीवीआइपी श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन् करेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन हेलीपैड से JP नड्डा और मुख्यमंत्री गाजीपुर में आयोजित जनसभा में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे।
यहाँ जनसभा को सम्बोधित कर दोनो वीवीआइपी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वापस गंतव्य को रवाना हो जाएंगे। बाबतपुर से सर्किट हाउस तक जगह- जगह भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । सुबह मंदिर जाते समय भी जगह-जगह् स्वागत किया जाएगा।
माना जा रहा है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री और भाजपा पदाधिकारियों संग अहम बैठक भी कर सकते हैं ।