BJP के लोगों ने की मीटिंग : डाउनलोड किया सरल ऐप, अन्य मसलों पर भी मंथन
Varanasi : BJP लोहता मंडल के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में चुरामनपुर स्थित कोषाध्यक्ष आकाश मित्तल के आवास पर अहम बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री राजेश राजभर रहे। बैठक के दौरान कई आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा हुई।
मीटिंग में मुख्य रूप से बुथ संरचना और अल्पकालीन विस्तारक के विषय में सबको जानकारी के साथ ही उनके कार्यों को भी बताया गया। सरल ऐप को डाउनलोड करवाना इस बैठक का मुख्य विषय रहा।
बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री फौजदार शर्मा, जिला मंत्री उषा मौर्या, मंडल प्रभारी प्रेम पटेल, आनंद कुमार मिश्रा, अशोक मिश्रा, आरडी यादव, जय मौर्या,गोविंदा पांडे, उमाशंकर चौबे, धर्मराज मौर्य, संतोष चौधरी, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, महेंद्र गुप्ता, मुकेश दुबे, आशुतोष मिश्रा, चंद्रा सिंह, लीलावती विश्वकर्मा आदि शामिल रहें।