MLC लक्ष्मण आचार्य ने पार्षदों को दिया सेनेटाइजर और मॉस्क
Varanasi : BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष MLC लक्ष्मण आचार्य ने BJP पार्षदों को सेनेटाइजर और मॉस्क वितरित किया। आचार्य ने वार्डों में वितरण के लिए ये सामान बांटे। आचार्य ने पार्षदों से अपील की कि वे अपने अपने वार्डों में डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर लगातार जागरूकता अभियान चलाएं।
केंद्र व प्रदेश के सरकार द्वारा मिल रहे अनुदान को उन्हीं लोगों को दिलाएं जो उस लायक हों, क्योंकि अब कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर और मॉस्क आदि का उपयोग कर कोरोना वायरस से बचना ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। इसका मुकाबला करने के लिये खुद को तैयार रखना होगा। अच्छा और पौष्टिक आहार और व्यवहार जीवन मे अपनाना होगा।
इस मौके पर अजय प्रताप सिंह, अनुपम गुप्ता, अशोक जायसवाल, नंदलाल चौहान, राजेंद्र शंकर सिंह, रितेश पाल, संतोष शर्मा, मुन्ना निषाद, रामनरेश सोनकर, सुरेश बहादुर सिंह, मनोज यादव, मंजीत सिंह, अशोक अग्रहरी, सतनरायन मौर्या आदि सभासद उपस्थित थें।