भारतीय सेना के सम्मान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
Varanasi News : करगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब वाराणसी ‘उदय’ द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन, अंजना डायग्नोस्टिक सेन्टर, चौकाघाट, वाराणसी पर मंडलीय चिकित्सालय के सहयोग से किया गया। रक्तदान कार्यक्रम में रोट्रेक्ट क्लब उदयवीर एवं काशी अभ्युदय समिति के सदस्यों के सहयोग से 50 यूनिट का लक्ष्य प्राप्त किया गया।

कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में प्रतिभाग करने वाले, भारतीय सेना के पूर्व सैनिक श्री अरुण दुबे का सम्मान किया गया। पूर्व सैनिक अरुण दुबे ने, विषम परिस्थितियों में भारतीय सेना द्वारा किये गए अद्भुत साहस को उपस्थित रक्तदानियों से सांझा किया।

पूर्व सैनिक का सम्मान करते हुए रोटरी क्लब वाराणसी उदय के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने समस्त युवाओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें, तथा लोगो के रक्तदान हेतु जागरूक करें।

कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक गवर्नर रविशंकर सिंह और संस्थापक अध्यक्ष सचिन मिश्र ने किया। कार्यक्रम में सभी रक्तदानियों का स्वागत अंजना डायगोनिस्टिक की निदेशिका सुषमा गुप्ता, एवं काशी अभ्युदय समिति के आदित्य दुबे ने किया।

शिविर में रोट्रेक्ट कुशाग्र मिश्र, अंशुल पाठक के साथ रोटेरियन पीयूष मिश्र, अरविंद, आदित्य, आकाश बरनवाल, शनि, दीपक, शाहिन्दा, राजेश अग्रवाल सहित 50 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर, रोटरी डिस्ट्रिक ब्लड डोनेशन चेयर पर्सन, राजेश गुप्ता, रोटरी उदय के अनुज भार्गव, अभिषेक मिश्र, आलोक, प्रियंका सहित अनेक रोटेरियन्स उपस्थित थे।