बरेका जीएम ने कर्मशाला का जायजा लिया : हार्डवेयर वितरण प्रणाली के संबंध में हासिल की जानकारी
Sanjay Singh
Varanasi : बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल ने लोको असेंबली के विभिन्न वर्क स्टेशनों में प्रयुक्त हार्डवेयर के कुशल वितरण और उपयोग के लिए वर्कशॉप असेंबली क्षेत्र के लिए विकसित नई हार्डवेयर वितरण प्रणाली का निरीक्षण किया।
इस प्रणाली के अंतर्गत कई स्थानों की पहचान की गई है साथ ही डिब्बे पर उचित पहचान चिह्न के साथ हार्डवेयर भंडारण के लिए उसे चिह्नित किया गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विद्युत इंजीनियर लोको अरुण शर्मा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय व अन्य अधिकारी मौजूद थे।