बस में राजस्थान के यात्री का शव मिला : पुलिस ने परिवार के लोगों को दी जानकारी
Varanasi : मंडुआडीह के लहरतारा में एक पेट्रोल पंप के समीप जयपुर, राजस्थान से आयी स्लीपर बस में यात्री का शव मिला।
लहरतारा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक सत्यनारायण शर्मा (45) गुरुवार को बस से वाराणसी के लिए चले थे।
शुक्रवार को अपराह्न बस के लहरतारा पहुंचने पर सभी यात्री उतर गयें लेकिन एक यात्री ऊपर के स्लीपर पर सोया हुआ था। कंडक्टर के जाने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
जिस पर कंडक्टर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी लहरतारा मनोज कुमार ने मृतक के निवास मतमाड़ा थाना तिबडू़ जिला टोंक राजस्थान को फोन कर बताया गया तो परिजनों ने बताया कि मृतक को सांस की बीमारी थी। परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं।