Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

मणिकर्णिका घाट पर बनेगा अस्थि बैंक : सरकार ने दी हरी झंडी, दाह संस्कार के बाद जमा करवा सकेंगे कलश

Varanasi : मणिकर्णिका घाट को एक अलग पहचान मिलने जा रही है। इस घाट पर अस्थी बैंक बनाने की तैयारी चल रही है। जिससे यहां अस्थी लेकर आने वाले लोगों को सुविधा हो। बताया जाता है कि मणिकर्णिका घाट पर सबसे ज्यादा चिताएं जलाई जाती हैं। जिसकी वजह से यहां अस्थि विसर्जन के लिए लंबी लाइनें लगी रहती हैं। ऐसे में ये योजना लोगों के लिए फायदेमंद रहेगी। इसके लिए लोगों से बहुत पैसे नहीं लिए जाएंगे।

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि नगर निगम ने सरकार को इसके लिए एक प्लान तैयार करके भेजा था। जिस पर सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही मणिकार्णिका घाट पर अस्थि बैंक बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद दाह संस्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोग अस्थि बैंक में पर्ची कटा कर अस्थि कलश को सुरक्षित वहां रख सकेंगे। उसके बाद लोग अपने समय के अनुसार आकर पर्ची दिखाकर कलश को ले सकते हैं। इस काम के लिए लोगों से बहुत कम पैसे लिए जाएंगे। बताया कि इस घाट पर साल के 365 दिन चिताएं जलती हैं। यहां दाह संस्कार के साथ-साथ अस्थि कलश विसर्जन करने देश और विदेश से लोग आते हैं। ऐसे में यहां पर लंबी लाइन लग जाती हैं। घाट पर पैर रखने की जगह नहीं बचती है। कई बार तो बिना पूजा-पाठ के लोगों को अस्थि विसर्जित करना पड़ जाता है। अस्थि बैंक खुलने के बाद लोगों की ये समस्या दूर होगी।

उन्होंने बताया की मणिकर्णिका घाट पर हमेशा चिताओं की लंबी कतारें होती हैं। लोगों को दाह-संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ता है। कुछ लोग दूर-दराज से आते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार दास संस्कार करवाते हैं। भीड़ ज्यादा होने के कारण कई बार लोग चिता ठंडी होने से पहले ही वापस चले जाते हैं। जिस कारण वो लोग अस्थि कलश विसर्जन की परंपरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब वो लोग अस्थियों को एकत्र करके बैंक में रखवा सकते हैं और बाद में आकर उसका विसर्जन कर सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए भी ये योजना फायदेमंद होगी।

You cannot copy content of this page