ई-रिक्शा चालक की प्रेमी-प्रेमिका ने की हत्या, एक गलती से खुला राज
Varanasi News: वाराणसी जनपद में प्रेमी प्रेमिका के बीच में एंट्री के बाद एक युवक के प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले का खुलासा गुरुवार को पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा किया गया। मामले में आरोपी प्रेमी प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को मृतक का शव तथा हत्या में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया है।
पकड़े जाने के बाद प्रेमी प्रेमिका द्वारा हत्या के पीछे का जो कारण बताया गया उसे सुनकर सभी हैरान हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि गायब युवक के मामले में पहले गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन अब उसमें हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पकड़े गए प्रेमी प्रेमिका के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, वाराणसी जनपद के कोनिया इलाके का रहने वाला संजय साहनी ई-रिक्शा चलाता था और वह ई-रिक्शा लेकर सोमवार को चलाने के लिए गया था और मंगलवार तक अपने घर पर नहीं लौटा। ऐसे में उसके बड़े भाई द्वारा मंगलवार को सायंकाल आदमपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए पुलिस से उसे खोजने की गुहार लगाई गई थी। पुलिस टीम द्वारा खोजबीन शुरू की तो पता चला कि कोनिया इलाके में रहने वाली एक युवती से आखरी में संजय साहनी की बात हुई थी। ऐसे में पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया तो परत दर परत सच्चाई सामने आने लगी। उसके बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद पता चला कि इस मामले में युवती का प्रेमी भी शामिल है।
ऐसे में पुलिस ने उसके प्रेमी पिंटू कुमार ठठेरा को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेकर दोनों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि संजय साहनी उनके प्यार के बीच में आ गया था, मना करने के बाद भी वह नहीं माना। ऐसे में उसकी हत्या करनी पड़ी। पकड़े गए प्रेमी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका पूजा से से बहुत प्यार करता है। उसने कहा कि संजय साहनी उसकी प्रेमिका को फोन करके जबरन उससे प्यार करने का दबाव बना रहा था। कई बार उसे समझाया गया लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में दोनों ने उसे मारने की योजना बनाई और पूजा ने सोमवार की रात में संजय को मिलने के लिए बुलाया। जब वह मिलने के लिए आया तो उसे दोनों ने उसे शराब पिलाने के साथ खुद भी शराब पी और फिर बाद में ब्लेड से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।
उसने यह भी बताया कि हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों सारनाथ थाना क्षेत्र के कोटवां में पहुंचे और सुनसान इलाका देखकर दोनों ने संजय साहनी के शव को झाड़ी में फेंक दिया और फरार हो गए। प्रेमी प्रेमिका के निशानदेही पर कोटवां पहुंची पुलिस ने झाड़ी से शव बरामद किया तथा उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अन्य सामानों को भी पुलिस ने बरामद किया।