Breaking : Lockdown के बीच गोदाम में लगी भीषण आग, 14 मिनट के अंदर पहुंचे फायर सर्विस के जवानों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, इतने का नुकसान

#Varanasi : पांचों शिवाला रसूलपुर चौराहे के पास अजय कुमार गुप्ता के दुकान के पीछे गोदाम में शॉर्ट सर्किट से रविवार को आग लग गई। अगलगी की घटना में तकरीबन 5 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। लॉकडाउन के चलते दुकान बंद कर मालिक घर आए थे। अचानक दुकान के गोदाम से धुंआ निकलता देख पास के गोलू यादव और पंचम यादव ने पड़ोसी के साथ प्रधान कैलाश यादव को बताया।

समरसेबल पंप में पाइप लगाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। एसओ बड़ागांव संजय सिंह को जानकारी दी गई। करीब 14 मिनट के भीतर फायर सर्विस के जवान और दरोगा मोहम्मद अहमद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई।

दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकानदार अजय कुमार गुप्ता और झल्लू गुप्ता ने बताया कि शार्ट सर्किट से गोदाम में रखा सरसो तेल, घी, चना, मटर, अरहर दाल, साबुन, डिटर्जेंट पावडर, काजू, किसमिस, जूस बॉटल सहित किराने के कई कीमती सामान जलकर राख हो गए।

पता चलने पर लेखपाल संतोष कुमार के साथ बिजली विभाग के लोग पहुंचे। क्षेत्र के विद्युत सप्लाई बंद की गई। लॉकडाउन के नाते सड़के सुनी थी। धुंआ और लपट निकलते देख आस-पास के काफी लोग इकठ्ठा हो गए। पुलिस ने समझा-बुझाकर सभी को घर भेजा।