Breaking : No Entry में घुसी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, प्राइवेट हॉस्पिटल के RMO की मौत
Varanasi : सुंदरपुर-लंका मार्ग पर निहाल सिंह कटरा के पास गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत हो गई। पहुंची लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुंदरपुर से लंका की तरफ आरही बाइक को नो इंट्री में घुसे ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार डॉ. एसपी सिंह (51) गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद ने उन्हें ट्रामा सेंटर भिजवाया। इलाज के दरमियान उनकी मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रक भी पुलिस को कब्जे में है।


मृतक मूलतः नारायणपुर मिर्जापुर का रहने वाला बताया जा रहा है। चितईपुर स्थिति एक निजी चिकित्सालय में आरएमओ था। लंका प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।