#Breaking : Varanasi में Lockdown का पालन कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी, चौकी इंचार्ज सहित कुछ पुलिसकर्मी चोटिल

#Varanasi : पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा रोज लोगों से अपील की जा रही है कि लॉकडाउन का पालन करें। लॉकडाउन का पालन कर आप खुद सुरक्षित रहें। अपने आसपास रहने वाले भी सुरक्षित रखें, लेकिन कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जो रोक-टोक करने पर पुलिसवालों से ही उलझ जा रहे हैं। दरअसल, मंगलवार की रात मच्छोदरी पुलिस चौकी के पास दो दर्जन से अधिक उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।

चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव, पुलिस चौकी के सेकेंड अफसर शमशुल कमर सहित कुछ सिपाही चोटिल हो गए। पत्थरबाजी की जानकारी पर सीओ कोतवाली और आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पथराव करने वाले मौके से भाग निकले। पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही पत्थरबाजी करने वालों की तलाश की जा रही है।

हुआ यह था कि रात के वक्त पुलिस चौकी के पास कुछ लोग भीड़ लगाकर आपस में बात कर रहे थें। पुलिस टीम उन्हें घर भेजने के लिए वहां गई। कुछ युवक सेकंड अफसर शमशुल कमर से विवाद करने लगे। पहुंचे चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव और अन्य पुलिसकर्मियों पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया।

सीओ कोतवाली प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि रात में पुलिसकर्मी लोगों के बीच खाना बांट रहे थें। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिसवालों ने कुछ लोगों को दूर खड़े होने की बात कही तो वह पुलिस से विवाद करने लगे। चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव मौके पर पहुंचे। दो दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस टीम के ऊपर अचानक पथराव शुरू कर दिया। चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव के साथ दरोगा शमशुल कमर सहित कुछ सिपाही जख्मी हो गए। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची। आदमपुर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेने के साथ पथराव करने वालों की तलाश कर रही है।