Breaking Crime Varanasi 

Breaking : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, पांच चोटिल

Varanasi : सड़क हादसे में गुरुवार को बाइक सवार 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। ऑटो रिक्शा चालक सहित पांच लोग जख्मी हुए। दुर्घटना चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहांव हनुमान मंदिर के पास हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थानाध्यक्ष कुलदीप दुबे ने बताया कि टकटकपुर महावीर मंदिर निवासी अजय कुमार पटेल (24) अपने परिचित के साथ बाइक से जा रहा था। मोहाव के पास बाइक की ऑटो रिक्शा से टक्कर हो गई। लोगों का कहना है कि उधर से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर अजय की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो रिक्शा चालक सहित उसमें सवार तीन लोग और बाइक सवार जख्मी हुए। पता चलने पर पुलिस पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। थाना प्रभारी ने कहा, तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

You cannot copy content of this page