Breaking : गाय घाट के पास मिली दवा कारोबारी के बेटे की लाश, पता चलने पर बिलखते हुए पहुंचे घरवाले
घटनास्थल से कुछ दूरी पर गली में खड़ी थी स्कूटी
पुलिस ने कहा प्रेम प्रपंच के फेर में युवक ने दी है जान
Varanasi : गायघाट के बगल में स्थित शीतला घाट पर शुक्रवार की सुबह मच्छोदरी इलाके में रहने वाले दवा कारोबारी के बेटे ऋषभ गुप्ता (22) की लाश गंगा में मिली। कुछ दूर गली में उसकी एक्टिवा स्कूटी भी लावारिस हाल में खड़ी थी। परिजनों के साथ आदमपुर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से ऋषभ के शव को पानी से बाहर निकाला गया।
घटनास्थल आदमपुर थाना क्षेत्र में होने के नाते आदमपुर पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता सुनील गुप्ता ने बताया कि रात में ऋषभ खाना खाने के बाद मुकीमगंज स्थित दूसरे मकान पर सोने के लिए स्कूटी से निकला था। लेकिन देर रात तक वह दूसरे घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। शुक्रवार की सुबह परिजन आदमपुर थाने पर ऋषभ की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने गए। सूचना मिली कि गायघाट के बगल में स्थित शीतला घाट पर 22 वर्षीय युवक की लाश मिली है। पुलिस के साथ बिलखते हुए परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त सुनील गुप्ता ने अपने पुत्र ऋषभ के रूप में की। दो भाइयों में ऋषभ छोटा था। अपने पिता के साथ बिरला हॉस्पिटल के सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर बैठता था। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि ऋषभ ने प्रेम प्रपंच के चक्कर में आत्महत्या की है। गुरुवार की रात घर से निकलने के बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड से बात किया। वह गायघाट पहुंचा। अपनी स्कूटी गली में खड़ी कर शीतला घाट पर मढ़ी से गंगा नदी में छलांग लगा दी।