Breaking : Morning walk पर निकली महिला पर गिरा Electric pole, Death
Varanasi : भोर में morning walk, पर निकली महिला पर Electric pole गिर पड़ा। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पता चलने पर पुलिस पहुंची। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया था।
पूरे (मिर्जामुराद) की रहने वाली वाली रामवती देवी (45) गांव की कुछ महिलाओं के साथ रविवार को भोर में तकरीबन 4 बजे टहलने में निकली थीं। वह रास्ते से गुजर रही थीं इसी बीच आम के पेड़ की डाल टूट कर बिजली के तार पर गिरा। तार पर डाल टूटकर गिरने से बिजली का खंभा महिला के ऊपर गिर पड़ा। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पता चलने पर बिलखते हुए परिजन मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी। मामले से पुलिस को अवगत कराया गया।