Breaking : अनियंत्रित होकर पलटी मैजिक, लेबर की मौत
Varanasi : रोहनिया थाना अंतर्गत छितौनी गांव में सड़क दुर्घटना में मैजिक सवार लेबर की मौत हो गई जबकि चालक को हल्की चोट आई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर पहुंचे अखरी चौकी इंचार्ज गौरव पांडेय ने बताया गांव में जल निगम द्वारा पाइप लाइन का काम चल रहा है। रविवार की दोपहर कार्य हेतु प्लास्टिक का पाइप लादकर मैजिक द्वारा लाया का रहा था।
खड़ंजा वाला रास्ते होने के कारण लोड मैजिक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। जिसके चलते ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा लेबर ओमप्रकाश (35) गाड़ी से बाहर गिर पड़ा और लोडिंग पाइप उसके ऊपर गिर पड़ी। पाइप का वजन अत्याधिक होने से उसको गम्भीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक युवक मूलतः पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला है। यहां रहकर लेबर का कार्य करता था।
