Breaking : गंगा में कूदकर अधेड़ महिला ने की खुदकुशी, ऐसी हुई पहचान, सुसाइड नोट में लिखा…
Varanasi : मुंशी घाट के सामने शुक्रवार की सुबह गंगा में कूदकर अधेड़ महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पहुंची दशाश्वमेध पुलिस ने शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया और कब्जे में ले लिया। घाट के सीढ़ी पर रखे महिला के सामान से उसका परिचय पत्र और सुसाइड बरामद हुआ।
प्राप्त आईडी के आधार के महिला की शिनाख्त माया शर्मा (53) पत्नी अनुपम निवासी कालूराम साधगली खण्डवा मध्यप्रदेश के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में महिला ने खुदकुशी के पीछे किसी को वजह नहीं ठहराया आया है। लिखा- गलती के लिए माफी चाहती हूं। मेरी वजह से सभी को परेशानी होगी इसके लिए भी माफी चाहती हूं। सारा सामान गंगा में प्रवाहित कर दिया जाए और मोबाइल मेरे बेटे अतुल शर्मा को दे दिया जाए। अपनी वजह से सबको होने वाली परेशानी के लिए माफी चाहती हूँ। खंडवा जिले की पुलिस से संपर्क कर परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजन खंडवा से बनारस के लिए रवाना हो लिए हैं।
