Breaking : पाकिस्तानी टिड्डी पहुंची काशी, किसानों की बढ़ी चिंता
आसमान में करोड़ो टिड्डियों को देख लोग हैरान
उत्तर पूर्व दिशा में बड़ रहा टिड्डियों का दल
Varanasi: पाकिस्तान से चले टिड्डियों का दल गुरुवार को भगवान भोले शंकर की नगरी काशी पहुंच गया। सुबह मिर्जामुराद और रोहनिया क्षेत्र में जहां ग्रामीण टिड्डियों को देखकर अपनी खेती को लेकर चिंतित हो गए। वहीं 11:00 बजते बजते शहर के भोजूबीर से लेकर पहाड़िया मार्ग तक आसमान में करोड़ो टिड्डियों को देख कर लोग हैरान हो गए। कईयों ने मोबाइल से टिड्डी दल का वीडियो बनाकर उसे सोशल साइट्स पर वायरल करना भी शुरू कर दिया। बता दें कि बुधवार को मिर्जापुर जिले में टिड्डी दल आसमान में देखा गया था। मिर्जापुर से टिड्डी दल वाराणसी पहुंचा है।
जानकारों की मानें तो टिड्डियों के कारण सबसे ज्यादा किसानों को नुकसान होगा। टिड्डे रातों-रात किसानों की फसलों को चट कर जाते हैं। शहर में टिड्डियों के दल को भोजूबीर, कचहरी, कैंट, पांडेपुर, पहड़िया दौलतपुर, नई बस्ती, सारनाथ, मुनारी समेत आस पास के क्षेत्रों में देखा गया। आसमान में एक साथ मडरा रहे करोड़ों टिड्डियों को देखकर लोग हैरान हो गए। लोग अपने छतों से वीडियो बना कर एक दूसरे को भेजने के साथ उसे सोशल साइट्स पर भी वायरल कर रहे थें। टिड्डियों का दल दक्षिण से पश्चिम दिशा से उत्तर पूर्व दिशा में आगे बड़ रहा है।
WATCH VIDEO CLIP-