Breaking Crime Varanasi 

Breaking : सफारी सवार युवकों ने समझाने पर चितईपुर चौकी इंचार्ज से की बदसलूकी, ये है प्रकरण

Varanasi : चितईपुर इलाके की महामनापुरी कॉलोनी के मोड़ के पास रविवार की रात सफारी सवार युवक चितईपुर चौकी इंचार्ज से उलझ गए। दरअसल, सफारी सवार तीन युवक बाइक सवार को भला-बुरा कह रहे थे। गश्त पर निकले चितईपुर चौकी इंचार्ज रुक कर युवकों को समझाने लगे। चौकी इंचार्ज का हस्तक्षेप करना सफारी सवार लड़कों को नागवार लगा।

युवक गाड़ी से उतर कर चौकी प्रभारी के साथ बदसलूकी करने लगे। बकौल पुलिस, पहुंचे इंस्पेक्टर लंका अश्वनी चतुर्वेदी ने सफारी सवार शुभानगम सिंह और उसके दो दोस्तों को हिरासत ने ले लिया। तीनों को गाड़ी सहित थाने लाया गया।

पुलिस का कहना है, हिरासत में लिया गया शुभानगम शराब के नशे में टून्न था। युवकों के पास से कब्जे में ली गई ब्लैक कलर की सफारी गाड़ी पुलिस ने सीज कर दिया है। तीनों युवकों का शांति भंग की आशंका में चलाना किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page