#Breaking : Lockdown के बीच सर सुंदरलाल अस्पताल की नर्सिंग स्टॉफ ने किया कार्य बहिष्कार, ये है मामला

#Varanasi : बीएचयू में कभी डॉक्टर्स-नर्स, कभी कॉलेज के स्टूडेंट्स तो कभी प्रोफेसर सुर्खियों में रहते हैं। कैंपस हमेशा गर्म रहता है। गुरुवार की सुबह भी अस्पताल परिसर में गहमागहमी बनी रही। लॉकडाउन के बीच सर सुंदरलाल अस्पताल की नर्सिंग स्टॉफ ने अचानक कार्य बहिष्कार कर दिया। चिकित्सा अधीक्षक का घेराव भी किया। कर्मचारियों ने बताया, कॉन्फिडेंशियल लेटर जारी कर कोरोना सैम्पलिंग की जिम्मेदारी नर्सिंग स्टाफ को दी गई है, जिसका विरोध किया जा रहा है।

नर्सिंग स्टॉफ का आरोप है, अस्पताल में संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच को लेकर नर्सिंग स्टॉफ के लिए कोई इंतजाम नहीं है। गुरुवार को मरीजों का सैम्पल लेने के लिए कर्मचारियों की तैनाती पत्र जारी हुआ। कर्मचारियों में रोष फैल गया। उनका कहना है कि बिना प्रशिक्षण के यह काम किसी खतरे से कम नहीं है। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में समूचे पूर्वांचल के कोरोना वायरस संदिग्धों का स्वैब सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। विरोध-प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद एहतियातन इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।