Breaking Crime Varanasi 

Breaking : नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से हड़कंप, इस जगह पर हुई दुर्घटना

Varanasi : कोदोपुर पेट्रोल पंप के पास बुधवार को गाजीपुर से बनारस आ रही यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। हादसे में बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। दुर्घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए चिरईगांव पीएचसी में भर्ती कराया। बस ड्राइवर ने बताया कि शाहपुर के पास बीच सड़क में बैठी गायों के झुंड को बचाने के चक्कर में बस से उसका नियंत्रण बिगड़ गया। बस सड़क किनारे खाई में गिर गई। लोगों ने बताया कि खानपुर से लेकर चौबेपुर डुबुकिया के बीच नेशनल हाईवे पर कई जगहों पर छुट्टा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। कई अबतक अपनी जान गवां चुके हैं।

पांच की हालत गंभीर, मंडली अस्पताल रेफर

हमारे चौबेपुर प्रतिनिधि के मुताबिक, बस दुर्घटना में कमरुनिशा (35) निवासिनी भोजूबीर, राम अवध (60) निवासी औड़िहार, कुरेशा बानो (45) निवासिनी भोजूबीर, मीना (60) निवासिनी सादात गाजीपुर को गंभीर रूप से घायल होने के कारण चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कबीरचौरा स्थित शिव प्रसाद गुप्ता मंडली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं, मामूली रूप से जख्मी राम लखन (52) निवासी गाजीपुर, अलादीन (24) सैदपुर, पूजा (20) निवासिनी गाजीपुर, अनीता (27) निवासिनी भोजूबीर और इरफान (14) निवासी भोजूबीर को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

You cannot copy content of this page