Breaking : Mumbai से ट्रक द्वारा गांव लौटे युवक की संदिग्ध हाल में मौत, मचा हड़कम्प
हाजीपुर निवासी युवक का सैंपल भेजा गया Covid-19 जांच के लिए
Varanasi : चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी युवक की संदिग्ध हाल में रविवार की देर रात बीएचयू अस्पताल में मौत हो गई। बीएचयू ले जाने से पहले युवक के परिजनों ने उसे चंद्रमा की स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। युवक के सैंपल को प्रशासन के द्वारा कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया है। मृत युवक की पत्नी भी कुछ दिनों से बीमार है जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर हाजीपुर गांव में युवक के कोरोना वायरस से मौत होने की आशंका को लेकर ग्रामीण भयभीत हैं।
युवक 5 दिन पहले ट्रक में बैठकर हाजीपुर गांव पहुंचा था। शुक्रवार को उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों के द्वारा उसे चंदवा की स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने के कारण निजी हॉस्पिटल से युवकों को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां पर रविवार की रात उसकी मौत हो गई। युवक के ब्लड सैंपल को कोविड-19 लिए भेजा गया है।