Breaking : दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, ट्रक के खलासी और बाइक सवार की गई जान
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर मोड़ पर मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से खलासी गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। पहुंची पुलिस उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी। शिव प्रसाद गुप्ता मंडलीय अस्पताल उसे रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, कोईराजपुर मोड़ पर चाय के गोदाम पर ट्रक से चाय उतारने के दौरान हादसा हुआ। बताया कि, ग्राम नगरबेका, कोरा मैनपुरी निवासी चालक पवन अपने मौसेरे भाई खलासी वीपेंद्र के साथ माल उतारने के लिए ट्रक बैक कर रहा था। उसी दौरान दीवार से टकराकर वीपेंद्र (25) जमीन पर गिर पड़ा। ट्रक के पिछले पहिए से दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है।
दूसरी तरफ, क्षेत्र के पांचों शिवाला के पास हरहुआ-जंसा मार्ग पर सोमवार की रात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार काशीनाथ सरोज (45) निवासी महेशपुर मोहरिया मंडुआडीह गंभीर रूप से घायल हो गए। पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां उनकी मौत हो गई।