#Breaking : मेहमान बनकर आए यमराज, बाइक सवार सफाईकर्मी सहित तीन लोगों का हाथ पकड़कर ले गए साथ
#Varanasi : यमराज मेहमान बनकर आए और तीन लोगों का हाथ पकड़कर उन्हें अपने साथ ले गए। चौबेपुर और रामनगर थाना क्षेत्रों में बाइक सवार सफाईकर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। संबंधित थानों की पुलिस ने मरनेवालों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हुआ यह कि उमरहा मुड़ली मार्ग (चौबेपुर) गांव के पास बाइक सवार दो लोगों की नहर में डूबने से मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल, बीती रात बाइक सवार रामनरायनव(45) और दीपक राम (35) बाइक से घर जा रहे थे। उमरहा मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर नहर के पुलिया से टकराई। नहर में पलट गई। डूबने से दोनों की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह टहलने निकले लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को बताया।
दुर्घटना के संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मरने वाले दोनों लोग संदहां गांव निवासी हैं। उमरहा के पास कंजड़ बस्ती में दोनों आये थे। वापस घर लौट रहे थे। बताया, पुलिया का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बाइक के आगे का हिस्सा पूरी तरह टूट चुका है। लाशों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। संभवत: दोनों नशे में थे। मरने वाला दीपक राजातालाब में सफाईकर्मी था।
तालाब में डूबने से युवक की मौत
उधर, भीटी तालाब में डूबने से मनोज (22) की मौत हो गई। मरने वाला मनोज चंदौली के हमीदपुर का रहने वाला था। घर के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार को उसकी लाश तालाब में मिली। रामनगर पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।