भाई ने लगाया हत्या का आरोप : खेत में मिली थी विवाहिता की लाश, पुलिस मामले की जांच कर रही
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के कनियर नरायनपुर गांव में बीते 9 अप्रैल को एक विवाहिता की लाश मिर्च के खेत में मिली थी। इस मामले में मृतका के भाई रविन्द्र कुमार ने कल देर शाम उसके देवर के विरुद्ध गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
उपरोक्त गांव निवासिनी विवाहिता अनीता वर्मा घटना के दिन खेत में मिर्च तोड़ रही थी। देर शाम तक घर वापस न लौटने पर उसकी लाश खेत में मिली। आशंका जताया जा रहा था की उसने किसी ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उस समय मायके वाले असमंजस की स्थिति में थे परंतु हत्या की आशंका होने पर रविन्द्र कुमार निवासी कृष्णा नगर (दरेखू) थाना रोहनिया ने बहन के देवर संजय कुमार पटेल के विरुद्ध हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।