Breaking Politics Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो: सपा अध्यक्ष का सरकार पर तंज, पानी में लेटे पूर्व पार्षद का वीडियो ट्वीट किया

Varanasi : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पूर्व पार्षद का वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे ट्वीट कर सरकार पर हमला बोल दिया। अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो…दिल्ली-लखनऊवाले यहां भी खिंचवाएं फोटो। अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

गौरतलब है कि नई सड़क पर कुछ दिनों से पाइप में लिकेज का पानी सड़क पर बह रहा है। जिसका विरोध पूर्व पार्षद शाहिद अली ने अनोखे अंदाज में किया। पार्षद गड्ढे में बह रहे पानी में लेट गए और धरना दिया। साथ ही हाथ में एक पोस्टर भी लिया जिसमें लिखा था- देखो जलकल संस्थान की लापरवाही , सात दिन से पानी बह रहा है। शाहिद अली ने कहा कि पेयजल लाइन कई दिनों से लीक होने की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण बेनिया, नई सड़क से लगड़ा हाफिज मस्जिद तक सड़क पर फिसलन की स्थिति हो गई है। कहा कि जलकल संस्थान की इस लापरवाही से आने-जाने में परेशानी हो रही है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं पाइप लाइन में लिकेज से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पीने का बेकार हो रहा है। इससे जलसंकट को लेकर विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता उजागर हो रही है।

वहीं, वीडियो वायरल होते ही जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने लिखा था कि लगातार ट्रैफिक दबाव होने के कारण कार्य नहीं हो पा रहा है। नई सड़क इलाके में जलापूर्ति लाइन में लीकेज है। जलकल और जल निगम विभाग के कर्मचारी काम पर है जिसे यथाशीघ्र दुरुस्त कर दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page