बहन को इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर बैठा भाई : अस्पताल में हो गई थी मौत, डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया
Varanasi : भेलूपुर थाना क्षेत्र के रविंद्रपुरी स्थित निजी अस्पताल में बहन की मौत के लिए जिम्मेदारों को सजा दिलाने के लिए उसका भाई नवीन सोमवार को अस्पताल के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गया। बहन की फोटो हाथ में लेकर सड़क पर बैठे युवक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

उसका कहना है कि उसकी बहन प्रीती सिंह अस्पताल में गर्भपात कराने आई थी। चिकित्सकों की लापरवाही से उसकी मौत हो गई। उसकी बहन शिक्षिका थी। बहन की मौत से क्षुब्ध भाई ने अस्पताल के सम्बंधित चिकित्सक व कर्मचारियों को बहन की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। शिक्षिका की मौत होने के बाद परिजनों ने जब हॉस्पिटल के लोगों से मौत का कारण पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया बल्कि धमकी देते हुए कहा कि जो करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं होगा। आरोप है कि जिस डॉक्टर के इंजेक्शन का ओवरडोज लगाने के कारण मौत हुई है। उसका कहना है कि हमें इंसाफ चाहिए और जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज हो ताकि उन्हें सजा मिले। धरने के समर्थन में आये लोगों ने सुरक्षा गार्ड से पूछा तो बताया कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं। अस्पताल के मैनेजर ने आरोप को गलत बताया है।