लोक निर्माण विभाग में बगावत की बिगुल : कर्मचारियों ने लगाया गलत फैसले का आरोप, जानिए शुरू से लगायत अबतक का प्रकरण
Varanasi News : उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष पद्मनाभ त्रिवेदी और प्रान्तीय महामंत्री जेपी पाण्डेय द्वारा मांग की गई है कि वार्षिक स्थानान्तरण नीति 2023-24 में निर्देशित संवर्गवार कुल कार्मिको की संख्या के अधिकतम 10 प्रतिशत की सीमा तक ही स्थानान्तरण किए जाए। इस सम्बन्ध में प्रमुख अभियन्ता विकास और विभागाध्यक्ष उप्र लोक निर्माण विभाग लखनऊ के पत्रांक 1900 व्यग/07 व्यग (48)/2017 दिनांक 15.06.2023 द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का मुख्य अभियन्ता (मुख्यालय-2), लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा नजरअंदाज करते हुए अनावश्यक दिशा निर्देश जारी करके स्थानान्तरण प्रक्रिया को और भी जटिल बना दिया गया है।
विभागीय हठधर्मी उच्चाधिकारियों के द्वारा संघ व खण्डीय संवर्ग के विरूद्ध किये जा रहे अनावश्यक पत्राचार और कार्रवाई से प्रदेश के कई जिलो में उच्चाधिकारियों द्वारा संघ और संवर्ग के पत्राचार को दरकिनार करते हुए अपने चहेतों के साथ मिलकर मनमाना रवैया अपनाये जाने के कारण पूरे प्रेदश में कार्यरत खण्डीय सहायकों में घोर असंतोष एवं रोष व्याप्त है। संघ द्वारा लगातार विभागीय अधिकारियों से पत्राचार करने के उपरान्त भी उपरोक्त समस्याओं इत्यादि का निस्तारण न किये जाने के कारण मजबूरी वश संघ के प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा अपने पत्रांक 246/महामंत्री/2023-24 दिनांक 26.06.2023 द्वारा प्रमुख अभियन्ता (विकास) और विभागाध्यक्ष, उप्र लोनिवि लखनऊ को धरना प्रदर्शन/हड़ताल पर जाने के लिए नोटिस/सूचना दी गई है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष वाराणसी क्षेत्र लोनिवि वाराणसी विनय कुमार गौतम और क्षेत्रीय महामंत्री अच्छे लाल पाल द्वारा मुख्य अभियन्ता, वाराणसी क्षेत्र, लोनिवि वाराणसी को अपने पत्रांक 41/मि0एसो0-वा0क्षे0 दिनांक 26.06.2023 द्वारा धरना प्रदर्शन/हड़ताल की नोटिस/सूचना दी गई। बुधवार को लोक निर्माण विभाग के वरूणापुल स्थित कार्यालय के समस्त खण्डों में कार्यरत खण्डीय सहायकों द्वारा मुख्य अभियन्ता कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया तथा यह हड़ताल समस्याओं के निराकरण न होने तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलता रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चन्द्र सिंह प्रशासनिक अधिकारी व क्षेत्रीय अध्यक्ष विनय कुमार गौतम, वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से की गयी। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, शैलेश कुमार जिला मंत्री वाराणसी, हिन्ज लाल जिला अध्यक्ष जौनपुर, जितेन्द्र यादव जिला मंत्री जौनपुर, सुरेन्द्र यादव जिला मंत्री गाजीपुर, राम नारायण जिला मंत्री चन्दौली, जिला कार्यकारी अध्यक्ष वाराणसी एचएन भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष शिव शंकर यादव, दुर्गावती, सतीश प्रकाश गुप्ता, सौरभ कुमार श्रीवास्तव, निलेश सिंह, अनिल श्रीवास्तव, मोहन लाल, पूजा श्रीवास्तव, शैलेश कुमार, संजय तिवारी, विमलेश कुमार, शशांक रंजन श्रीवास्तव, मनीष कुमार, विनोद मिश्रा, राकेश ठाकुर, ममता, विवेक श्रीवास्तव, रामराज बसन्त लाल, आशुतोष तिवारी, सहित जनपद वाराणसी के समस्त खण्डों के खण्डीय सहायक उपस्थित रहे