रिश्तेदार के घर जा रहे बुलेट सवार की अस्पताल के बेड पर लेट गई जिंदगी
Varanasi : जयरामपुर गांव के पास शनिवार की दोपहर रिश्तेदार के घर जा रहे बुलेट बाइक सवार गड्ढे में गिरकर जख्मी हो गए। घायलावस्था में उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई। भरथरा गांव (लोहता) निवासी प्रेमनाथ मिश्रा (48) दोपहर बुलेट बाइक से अपने भाई के समधी रमेश तिवारी के घर उनकी मां के निधन पर सांत्वना देने जा रहे थे।
हमारे चौबेपुर प्रतिनिधि के मुताबिक बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। वे गंभीर रूप से घायल हो गए। रिश्तेदारों की मदद से उन्हें बीएचयू पहुंचाया गया। उनकी मौत हो गई। वे मुंबई में नौकरी करते थे। आज कल गांव पर ही रह रहे थे।