#Lockdown का फायदा उठा रहे चोर, मंडुआडीह और बड़ागांव थाना क्षेत्रों में चोरी, पुलिस को चोरों की तलाश
वाराणसी। लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए चोरों ने मंडुआडीह और बड़ागांव थाना क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालय सहित दो जगहों से हजारों रुपये का माल पार कर दिया। पता चलने पर शनिवार को सुबह संबंधित थानों की पुलिस पहुंची। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
हमारे मंडुआडीह प्रतिनिधि ने बताया कि नीलकंठपुरम कॉलोनी (कंदवा) में चोरों ने ठेकेदार राणा सिंह के मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। राणा सिंह सिंगरौली में ठेकेदार हैं। लॉकडाउन के चलते परिवार सहित वहीं पर रुके हैं। सुबह पड़ोसी ने फोन कर चोरी की जानकारी दी। राणा सिंह के मुताबिक चोरों के हाथ कुछ गहने, कैश सहित 50 हजार रुपये का सामान लगा है। चोरों ने घर का सामान बिखेर दिया था। टीवी सहित अन्य सामान वह उठा नहीं पाए इस नाते उसे छोड़ कर चले गए।
दूसरी ओर, प्राथमिक विद्यालय देवचंदपुर (बड़ागाव) से शुक्रवार की देर रात चोरों ने गैस सिलेंडर सहित हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने चोरों के विरूद्ध चोरी का मुकदमा बड़ागांव थाने में कायम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।