घर से गायब बुनकर की खेत में जली लाश मिली : हत्या कर लाश जलाए जाने का अनुमान, लोगों के बताने पर पहुंची पुलिस
Varanasi : विशुनपुर गांव में गन्ने के खेत में सोमवार को 22 साल के बुनकर की जली लाश मिली। लोगों के बताने पर लोहता पुलिस पहुंची। हत्या कर लाश जलाए जाने का अनुमान है। पुलिस ने डेड बॉडी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, सुबह गांव के लोग टहलने निकले थे। गन्ने के खेत में युवक की जली लाश देख इलाकाई पुलिस को बताया।

मरने वाला बुनकर धन्नीपुर नई बस्ती का रहने वाला अशरफ अली था।
पुलिस के बताने पर परिवार के लोग पहुंचे। बताया कि वह 17 मार्च से घर से गायब था। वह दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।