पुलिस ने मौका मुआयना किया : बंद मकान का ताला तोडकर चोरों ने गहनों पर हाथ साफ किया
Varanasi : लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में मंगलवार की रात चोर बंद घर का ताला तोडकर लाखों के गहने उठा ले गये। जब परिवार के लोग वापस आए तो घटना की जानकारी हुई।
घटना की लीखित सूचना थाने पर दी गई है। पुलिस मौंका मुआयना करके चोरों की तलाश कर रही है।
बनकट के किशोरी लाल अपने परिवार के साथ 5 दिसंबर को एक शादी समारोह में सामिल होने भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन दशमी सुंदरपुर गये थे। घर में ताला बंद था।
मौका देखकर चोर रात में मेन गेट दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गये। किशोरी लाल ने बताया की जब शादी से लौटकर आए तो देखा कि घर के मेन गेट के दरवाजे का ताला टूटा है।
अंदर गये तो सारा सामान इधर उधर बिखरा था। चोर सोने की चेन, नथिया, झूमका, चांदी के गहने उठा ले गये थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौका मुआयना करके चोरों का पता लगाया जा रहा है।