रूट मार्च कर पुलिस ने लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास : माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी, लोगों से की गई बात
Varanasi : आगामी त्योहारों को मद्देनजर ग्रामीण पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से रूट मार्च किया। सभी थानों के प्रभारियों ने पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त कर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग की। लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
ग्रामीण थाना क्षेत्रों के सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना-चौकी क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए एरिया डोमिनेशन किया। पैदल गश्त के दौरान बाजार, भीड़-भाड़ वाली जगहों, सर्राफा की दुकानों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की चेकिंग की गई।
मिशन शक्ति अभियान, यातायात नियमों और लोगों में विश्वास-सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से लोगों से बात की गई। पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा, संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
