कैबिनेट मंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया पौधरोपण : बोले- भाजपा कार्यकर्ता जैसा किसी पार्टी में कार्यकर्ता नहीं
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस व सेवा पखवाड़ा सप्ताह के तहत शनिवार को सुबह चांदपुर चौराहे से लेकर मां मुड़कट्टी देवी मंदिर महेशपुर तक योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। पौधारोपण किया।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हम सभी भाजपा कार्यकताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना व लगातार पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वस्थ्य बनाना है। मंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता जैसा किसी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है।
मंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता व पर्यावरण को लेकर खुद जागरूक हैं तो हम सभी कार्यकर्ताओं को उनका अनुसरण कर जागरूक होना पड़ेगा, जिससे हमारा देश व समाज मजबूत हो।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, शिवानंद राजभर उर्फ कैलाश, घनश्याम जैन, चाणक्य त्रिपाठी, डा. विजय भारद्वाज, चंद्रभूषण सिंह गुड्डू, राकेश राजभर, संदीप केशरी, अनिल सेठ, उषाराज मौर्या, लक्खी गुप्ता, विशाल पटेल, दुर्गा देवी, आयोजक बृजेश राजभर समेत अन्य लोग मौजूद थे।