कैबिनेट मंत्री ने गांव में लगाई जन चौपाल : सुनी गांव वालों की समस्या, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
Varanasi : आराजी लाइन विकासखंड के परमंदापुर स्थित पंचायत भवन पर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जय वीर सिंह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वृद्धा पेंशन के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित ग्रामीणों से प्राप्त किया। साथ ही साथ पात्रता के बावजूद भी वृद्धा विधवा पेंशन न पाने वाले लाभार्थियों से सीधी वार्ता कर पेंशन में आने वाली समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने का आदेश सीडीओ को दिया।

वहीं किसान सम्मान निधि योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी उपस्थित ग्रामीणों से प्राप्त किया। जिसको लेकर गांव के भाईलाल एवं रामराज यादव ने सम्मान निधि योजना का पैसा न मिलने की शिकायत किया जिस पर उन्होंने संबंधित लेखपाल को जांच कर समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया वही इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित गांव वासियों से कहा कि देश व प्रदेश की सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर रखकर निस्तारित करने के लिए कटिबद्ध है। देश एवं प्रदेश की सरकार सदैव आप लोगों के सुख दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है। साथ ही साथ सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं के लाभ में आने वाली विभिन्न समस्याओं को 15 दिन के भीतर निस्तारित करने का आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। भूमिहीनों के आवास में आने वाली जमीनी समस्याओं को लेकर उन्होंने पट्टे के माध्यम से जमीन उपलब्ध कराने का आदेश उपस्थित राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिया। इस दौरान मंत्री ने गांव में हुए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया।
उन्होंने कहा कि गांव के जो भी व्यक्ति भूमिहीन है और सरकारी जमीन पर अपना आशियाना बना कर जीवन यापन कर रहे हैं उनको बेदखल न किया जाये। इंटरलॉकिंग हैंडपंप रिबोर आवास सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर वापस लौट गए। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सुशील सिंह ,विधायक टी राम ,सीडीओ हिमांशु नागपाल, बीडीओ विजय जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।