प्रयागराज से बनारस घूमने आए थे : गंगा में डूबने से युवक की मौत, तीन साथियों को मल्लाहओ ने बचाया
Varanasi : तुलसी घाट पर रविवार को गंगा में नहाने गए चार दोस्त गहरे पानी में उतर जाने से डूबने लगे। मल्लाहों ने तीन युवकों को बचा लिया। एक युवक गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया।
प्रयागराज (रामापुरा सराय) निवासी चार दोस्त टिंकु कुशवाहा, रितेश श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवस्तव और विष्णु सोनी वाराणसी घूमने आये थे। चारों दोपहर तुलसी घाट पर नहाने पहुंचे। नहाने के दौरान चारों डूबने लगे।

मल्लाहों ने तीन को बचा लिया। टिंकु कुशवाहा डूब गया। पहुंची NDRF की टीम ने गोताखोरों की मदद से टिंकु के शव को कुछ देर में बाहर निकाल लिया। भेलूपुर पुलिस ने परिवार के लोगों को हादसे की जानकारी दी।