पशु पालकों और अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम : मवेशी किए गए जब्त, समान हटवाते हुए रोड खाली कराया गया
Om Prakash chaudhari
Varanasi : नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा मिले निर्देश के अनुपालन में मंगलवार को सिगरा फल मंडी को व्यवस्थित कर साजन तिराहे तक मुख्य मार्ग से सभी वेंडरों को हटवाते हुए वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया।
फुल मंडी के सामने रोड अतिक्रमण कर खड़े किए गए बसों को टीम ने हटवाया। वरुणा पार जोनल अधिकारी प्रमिता सिंह और प्रभारी अधिकारी डूडा निधि वाजपेई के उपस्थिति में शिवपुर स्थित कांशी राम आवास के इर्द-गिर्द घोषणा करते हुए दल ने मार्ग और बैंक के सटे किए गए स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। गुमटीयों को हटाने के लिए चेतावनी दिया गया।
पशु चिकित्साधिकारी के निर्देशन पर फार्मासिस्ट अमर नाथ द्विवेदी और उनकी टीम के साथ मिल कर दल ने मच्छोदरी स्थित बड़ाघाट क्षेत्र में अवैध पशु पालन, डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 04 भैंस और 07 गाएं जब्त कर कांजी हाउस भिजवाया।
अभियान के दौरान मार्ग में प्रतिबंधित प्लास्टिक के कैरी बैग इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों-वेंडरों से प्लास्टिक के कैरी बैग जब्त करते हुए सभी से आंशिक जुर्माना भी वसूला गया। अभियान के दौरान 8800 रुपए जुर्माना वसूला गया।




