कैंट GRP और RPF ने पकड़ा अवैध दवा का जखीरा : 2 तस्कर गिरफ्तार, नशे के लिए होता है इस्तेमाल
Varanasi : कैंट जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने आज चेकिंग के दौरान कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को उस वक्त धर दबोचा जब वो जीआरपी को देखकर भागने लगे। दोनों अभियुक्त वाराणसी से बंगाल कफ सिरप ले जाने की फ़िराक में थे। वहीं पकडे गए अभियुक्तों के सामान की तलाशी ली गई तो 400 शीशी अवैध दवा की शीशी बरामद हुई है।
बता दें कि इन दिनों कैंट रेलवे स्टेशन पर हो रहे तस्करी और अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार जीआरपी और आरपीएफ की टीम लगी हुई है।इसी कड़ी में जहां रविवार को जीआरपी ने लाखों के इंजेक्शन को पकड़ा था वहीं आज कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर चेकिंग के दौरान 400 शीशी अवैध कफ सिरप को पकड़ा है।
जीआरपी कैंट प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि आज सुबह स्वचालित सीढ़ी के पास दो संदिग्ध पुलिस को देखते ही समान को छोड़ भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। वहीं सामान की तलाशी में उनके कब्जे से 400 शीशी अवैध दवा बरामद हुई। हिरासत में लिए जाने पर पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह दोनों अभियुक्त पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पकड़े गए सिरप के कागजात मांगे जाने पर अभियुक्त कागजात नहीं दिखा पाए। जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को ड्रग इंस्पेक्टर के हवाले कर दिया गया।