PM के आगमम से पूर्व कैंट विधायक ने चलाया स्वच्छता अभियान : संत रविदास और डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन के पूर्व भाजपा संगठन के निर्देशानुसार बुधवार सुबह भाजपा रामनगर मंडल ने कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में नई बस्ती गोलाघाट स्थित अंबेडकर पार्क में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया। इसके बाद संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा एवं अंबेडकर जी की प्रतिमा को विधायक ने नहला कर माल्यार्पण किया व आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम को भाजपा रामनगर मंडल की टीम ने पूरी ऊर्जा के साथ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए प्रधानमंत्री की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में चलने का आह्वान किया। इस दौरान कैंट विधानसभा प्रभारी एवं महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, संतोष द्विवेदी, निवर्तमान सभासद नंदलाल चौहान, अजय कुमार, राजकुमार सिंह, विनोद पटेल, सुनील गुप्ता, सृजन श्रीवास्तव, मनोज यादव, रितेश पाल, गौतम, संजय बाल्मिकी, दुर्गा साहनी, राहुल गौतम, उमेश यादव, मंजू देवी, राहुल गुप्ता, हंसराज प्रजापति प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
