किशोर को रौंदते हुए पेड़ से टकराई कार : दुर्घटना में इकलौते बेटे की मौत, पिता लगाते हैं चाट का ठेला
Varanasi : मुनारी बाजार में गुरुवार को दोपहर बाद चौबेपुर से बाबतपुर की तरफ जा रही अनियंत्रित कार प्राथमिक स्कूल के पास किशोर को रौंदते हुए नीम के पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जेसीबी मंगा कर कार को थाने भिजवाया।
चौबेपुर-बाबतपुर मार्ग पर मुनारी बाजार के प्राथमिक स्कूल के पास अनियंत्रित कार तेज रफ्तार में यश गुप्ता (15) निवासी शंकरपुर चिरईगांव को रौंदते हुए नीम के पेड़ से टकरा गई।
दुर्घटनास्थल पर किशोर की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मंगा कर कार को थाने भिजवाया। मृतक किशोर के लाश शाम को पुलिस कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता भोला गुप्ता मुनारी गांव निवासी अपने बहनोई श्याम जी गुप्ता के घर पर रहकर बाजार में चाट का ठेला लगाते हैं। यश इकलौता बेटा था। दो बहनें भी हैं।