Health Varanasi 

सावधान! आसमान से बरस रही आग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Varanasi : मौसम विभाग की ओर से आने वाले दो-तीन दिनों में बेतहाशा गर्मी और गर्म हवाओं के साथ लू चलने को लेकर उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिन से जबरदस्त गर्मी बढ़ी है।

यूपी सहित अन्य राज्यों के कुछ हिस्सों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक लोग अपने घरों में ही रहें। 26 से 29 मई तक तापमान 47 डिग्री तक रहने की संभावना है। इसके साथ की झुलसा देने वाली गर्म हवा, लू और उमस भी चरम पर होगी।

You cannot copy content of this page