रोड एक्सीडेंट में मालवाहक के ड्राइवर की मौत : साथी को भी आई चोट, कंटेनर के धक्के से साइकिल सवार बुजुर्ग जख्मी
Varanasi : रूपापुर भेड़हा गांव के सामने हाईवे पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में अनयंत्रित मालवाहक भीड़ गई। मालवाहक में ड्राइवर शहर से सामान लादकर मिर्जापुर जा रहा था। गाड़ी अनियंत्रित होकर एक ढाबा के सामने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा भिड़ी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालवाहक के परखच्चे उड़ गए। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पता चलने पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल को BHU ट्रामा सेंटर भेजा।
रोड पर खड़ी कंटेनर को कस्बे में ले लिया। कंटेनर के ड्राइवर और खलासी भाग निकले। मालवाहक का ड्राइवर पंकज (22) पुत्र लालजी अमलेशपुर रोहनिया का रहने वाला था। वहीं, जख्मी दुर्गेश विश्वकर्मा (30) कोलारी चंदवक जौनपुर का रहने वाला है।
बुजुर्ग जख्मी, हालत गंभीर
उधर, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ही कछवारोड सब्जी मंडी के सामने कंटेनर की चपेट में आने से 60 साल के बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। दयाशंकर राजभर साइकिल से कछवा रोड से जोगापुर जा रहे थे। सामने से आ रही कंटेनर की चपेट में आ गए। पता चलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया। दुर्घटना करने वाली कंटेनर पकड़ ली गई है।