एक नामजद सहित चार के खिलाफ मुकदमा : मारपीट समेत अन्य आरोपों में FIR, जांच में जुटी पुलिस
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी मानपुर गांव निवासी सुभाष ने मंगलवार रात अपने ही गांव के एक नामजद सहित तीन अज्ञात पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के मुताबिक, सुभाष का आरोप है कि बीते 2 अप्रैल को मैं अपने पूरे परिवार के साथ अपने जमीन पर बैठा था तभी मेरे विपक्षीगण छतेरी मानपुर गांव निवासी रविशंकर व तीन अज्ञात लोगों के साथ आए और बोले कि तू मेरे बगल में रहेगा।
इतना कहते हुए मुझे और मेरे पत्नी को मारने-पीटने लगे साथ ही मेरे पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। आरोप है कि विपक्षीगण ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। विपक्षीगण ने मेरे झोपड़ी को उजाड़ दिया जिसका वीडियो भी मेरे पास है। मिर्जामुराद पुलिस एसीपी के आदेश पर मारपीट, जान से मारने की धमकी व समान नष्ट कर देने समेत अन्य आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है।