विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ : 9 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Bhadohi : भदोही थाना क्षेत्र के रामरायपुर निवासिनी विवाहिता ने ज्ञानपुर थाने में तहरीर देकर पति और सास-ससुर समेत नौ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराई।
विवाहिता ने बताया की ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के उधवामाफी (बनपुरवा) निवासी कैलाश नाथ राय के पुत्र अमित कुमार राय से हमारी शादी 29 नवंबर 2020 में हिन्दू धर्म के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ हुई। प्रार्थिनी के शादी में प्रार्थी के पिता द्वारा पचीस लाख रुपया खर्च किया गया था। लेकिन शादी के बाद से ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था।
आरोप है कि चार पहिया गाड़ी मांगने से मना करने पर उनलोगों द्वारा मारा पीटा जाता था व शारीरिक मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने साथ ही खाना पीना भी नहीं दिया जाता था। मजदूरों की तरह पूरे दिन काम करवाया जाता था।
बताया की सभी लोगों द्वारा मिलकर कई बार गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया गया है। वही ससुरालियों द्वारा धन, जेवरात व कीमती साड़ियों को अपने पास रख लिए जो हमें शादी में मायके से मिला था। मुझे मारपीट कर ससुराल वालों ने मायके भेज दिया। विवाहिता की तहरीर पर सोमवार की शाम पति अमित कुमार राय, ससुर कैलाश नाथ राय, सास उर्मिला देवी, देवर अंकित कुमार व शिवनारायण उर्फ (गप्पू), बड़े ससुर राजेन्द्र प्रसाद राय, ननद आरती राय, रेनू राय व प्रिया राय के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।