11 वर्षीय बालिका का शव खंडहर में मिलने का मामला : चचेरे भाई ने ही दोस्तों के साथ किया था घिनौना काम, तीन आरोपी गिरफ्तार
Varanasi : कैंट थाना क्षेत्र के पहलू का पुरा गांव में गुरुवार सुबह खंडहर से 11 साल की बालिका का शव मिला था। बालिका 24 घंटे से लापता थी। बालिका के शरीर पर चोट के निशान मिले थे। अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैवानियत की बात सामने आई। मामले की जांच के लिए गठित टीम ने सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली।
पहलू का पुरा गांव स्थित एक खंडहर में 11 वर्षीय बालिका शव मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बालिका से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। उसके बाद गला घोंटकर हत्या के बाद शव को फेंक दिया गया था। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने का आरोप बालिका के चचेरे भाई और उसके दो दोस्तों पर है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी नाबालिग है। संदिग्ध गतिविधियों वाले एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने घटना से इंकार किया। पुलिस ने सख्ती बरती तो वह टूट गया। घटना में शामिल होने स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें से एक बालिका का चचेरा भाई है।