Breaking Politics Varanasi ऑन द स्पॉट 

RSS प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी का मामला : स्वयंसेवकों ने कुलपति, रेक्टर व कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों व आयोजकों पर कारवाई की मांग

Varanasi : BHU में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व संगठन के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत पर किए गए अभद्र व घृणास्पद टिप्पणी के मामले में स्वयंसेवकों ने कुलपति, रेक्टर व कुलसचिव को आरोपियों व आयोजकों पर कारवाई के लिए ज्ञापन दिया। चेतावनी दिया कि बृहद आंदोलन किया जाएगा। समाज को जाति धर्म और वर्ग के नाम पर तोड़ने वालों के ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित हो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मूल उद्देश्य सामाजिक समरसता का संदेश देना तथा समता मूलक समाज की स्थापना करना है ना कि देश को जाति धर्म के नाम पर बांटना।

विदित हो कि विगत 12 सितंबर को कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी प्रेक्षागृह में सरोकार पर संवाद नामक कार्यक्रम में आयोजकों ने बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन को बुलाया था। वक्ता ने संघ की कार्यशैली व संघ प्रमुख पर घटिया टिप्पणी की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। स्वयंसेवकों ने मंच पर कुछ समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों की भूमिका पर भी आरोप लगाया।जातीय विद्वेष फैलाने वाली टिप्पणी से आहत छात्रों ने मांग रखी कि आयोजक व उपस्थित लोग संदिग्ध हैं इसलिए उन सबके खिलाफ कड़ी कारवाई अनिवार्य है ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो।

बीएचयू सदैव राष्ट्रवादी भावना से ओत-प्रोत रहा है व संघ राष्ट्रवादी समाज निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है स्वयंसेवकों के प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग किया कि उक्त कार्यक्रम में परोक्ष तथा अपरोक्ष रूप से सम्मिलित शिक्षकों की भूमिका भी तय की जाए तथा उनके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जाए जो काशी विश्वविद्यालय की छवि व गरिमा दूषित करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। परिसर व काशी का समस्त राष्ट्रवादी छात्र,कर्मचारी व अध्यापक समुदाय कारवाई न होने पर बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में उत्कर्ष, मृत्युंजय, सुशील, धीरेंद्र, आलोक, आदित्य, अंशुमान,आदि छात्र रहे।

You cannot copy content of this page