BHU IMS के ENT OPD में बाउंसर और छात्र के बीच झगड़े का मामला : चीफ प्रॉक्टर बोले- चेक किया जा रहा सीसीटीवी फुटेज, SHO को दी गई तहरीर में हेल्थकार्ड फाड़कर फेंकने और हमला करने का आरोप
Varanasi : BHU IMS के ENT OPD में तैनात बाउंसर ने छात्र को गुरुवार को पीट दिया। विरोध में छात्रों ने OPD भवन में नीचे चैनल गेट बंद कर धरना दिया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य और लंका पुलिस पहुंची। समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
तकरीबन आधे घंटे तक OPD प्रभावित रही। छात्रों ने SHO लंका को दी गई तहरीर में बाउंसर पर हेल्थकार्ड फाड़कर फेंकने और हमला करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। बाउंसर ने भी चीफ प्राक्टर से छात्रों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है।
ENT OPD में दोपहर विधि संकाय का छात्र दुलारे प्रसाद परिजन को दिखाने गया था। SHO लंका को दी गई तहरीर में दुलारे प्रसाद ने बताया कि डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा लेकर वह दिखाने गया तो पहले वहां तैनात बाउंसर ने जाने से मना कर दिया। दवा खाने के लिए पूछने की बात कहने पर उलझ गया।

बाउंसर ने हेल्थकार्ड फाड़कर फेंक दिया। हमला किया। पता चलने पर कुछ छात्र पहुंचे। विरोध करने लगे। उनके साथ भी बाउंसर ने दुर्व्यवहार किया। साथी की पिटाई के विरोध में छात्र ENT OPD में जाने वाले मुख्य चैनल गेट को बंद कर धरने पर बैठ गए।
पिटाई करने वाले बाउंसर पर कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रों ने सिंह द्वार बंद कर दिया। अस्पताल में आने वाले लोगों को परेशानी हुई। पहुंची पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने धरना समाप्त करने को कहा।
BHU के चीफ प्रॉक्टर प्रो.बीसी कॉपरी का कहना था कि छात्र और बाउंसर के बीच मारपीट की जानकारी मिलने पर सुरक्षा अधिकारियों को भेजा गया था। दोनों तरफ से एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।