Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

11 मंजिली इमारत में आग लगने का मामला : फ्लैट मालिक ने दो बिल्डरों पर FIR दर्ज कराया, इन धाराओं में मुकदमा

Varanasi : 11 मंजिली इमारत अन्नपूर्णा ग्रैडयोर अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर के फ्लैट में 7 अप्रैल की रात आग लगी थी। अगलगी की घटना को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच टीम गठित की। फ्लैट मालिक राकेश कुमार गुप्ता की ओर से दो बिल्डरों आरसी जैन और प्रभात ढंढानिया के खिलाफ सिगरा थाने में केस दर्ज कराया गया है।

सिगरा पुलिस ने दोनों बिल्डरों के खिलाफ धारा 436 और 427 के तहत FIR लिखा है। याद होगा, 7 अप्रैल की रात अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में लगी आग से हड़कंप मच गया था। अपार्टमेंट में फंसे 50 शहजादा लोगों को पुलिस और फायरब्रिगेड के टीम ने जान पर खेल कर बचाया था।

जांच के लिये जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अपर जिलाधिकारी, एसीपी चेतगंज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और वीडीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी के नेतृत्व में जांच टीम गठित करने के साथ ही वाराणसी विकास प्राधिकरण को 15 दिन में जिले में बने सभी अपार्टमेंट को चेक करने और मानक के अनुरूप निर्माण न मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिये कहा है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में अगलगी के दौरान दिलेरी दिखाने वाले सभी पुलिसकर्मियों और फायरकर्मियों को सम्मानित किये जाने की बात भी कही है।

You cannot copy content of this page