Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

कार से कैश मिलने वाला मामला : थाना प्रभारी रहे रमाकांत सहित सात पुलिसवालों के नपने के बाद पहली गिरफ्तारी, लूटे गए थे इतने रुपये

Varanasi : शंकुलधारा पोखरे के पास से पिछले दिनों एक करोड़ 40 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने कार मालिक सच्चिदानंद राय उर्फ मंटू को गिरफ्तार कर लिया। जिस गाड़ी से रुपये बरामद हुए थे वह कार सच्चिदानंद राय की पत्नी निधि राय के नाम से रजिस्टर्ड है।

दरअसल, बैजनत्था स्थित शंकराचार्य कॉलोनी स्थित गुजरात की फर्म के कार्यालय से बैग में रखे एक करोड़ 40 लाख रुपये की लूट हुई थी। बाद में 31 मई को शंकुलधारा पोखरे के पास कार से 92 लाख रुपये बरामद हुए थे।

भेलूपुर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि आजमगढ़ अजमतगढ़ के 37 वर्षीय सिंच्चदानंद राय मंटू राय 37 को पुलिस लाइन से पकड़ा गया। वह शिवपुर, नवलपुर में रहता था।

मंटू ने बताया वह और उसके साथ चार और लोग लूट में शामिल थे। इनमें प्रयागराज के घनश्याम मिश्रा, सारनाथ के अजीत मिश्रा, प्रतापगढ़ के वसीम और प्रदीप पांडेय हैं।

इस मामले में गुजरात की फर्म के कर्मचारी विक्रम सिंह की तहरीर पर सारनाथ के अजीत मिश्रा समेत 12 लोगों का डकैती का मुकदमा दर्ज है। इसी मामले में इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे, तीन दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए थे।

You cannot copy content of this page